Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2025

गेहूँ के कल्ले बढ़ाने का फार्मूला

 गेहूं में पीलापन खत्म करने और कल्ले (टिलर) बढ़ाने के लिए पहली बार खाद डालते समय सही मिश्रण बहुत ज़रूरी है। नीचे बिल्कुल स्पष्ट, सरल और सही मात्रा बताई गई है: ✅ पहली बार (पहली सिंचाई के समय) कौन सा खाद डालें और कितनी मात्रा में ⭐ 1. यूरिया – 35 से 45 किलो प्रति बीघा गेहूं में नाइट्रोजन की कमी से पीलापन आता है। यूरिया देने से पौधा हरा-भरा होता है और कल्ले बढ़ते हैं। --- ⭐ 2. जिंक सल्फेट (ZnSO₄) – 4 से 5 किलो प्रति बीघा पीलापन और रुकावट का सबसे बड़ा कारण जिंक की कमी होती है। जिंक डालने से पत्तियां हरी होती हैं और पौधे की वृद्धि तेज होती है। अगर दाना पतला है और पत्ती का सिरा पीला है तो जिंक की कमी पक्की है। --- ⭐ 3. सागरिका / सीवीड लिक्विड – 1 लीटर प्रति बीघा (सिंचाई के साथ) यह जड़ें तेजी से बढ़ाता है। कल्ले बढ़ाने में बहुत असरदार होता है। --- ⭐ वैकल्पिक (और अच्छा परिणाम देता है) सल्फर 90% (बेंटोनाइट सल्फर) – 3 से 4 किलो प्रति बीघा सल्फर से पीलापन कम होता है। दाने मोटे होते हैं और कल्ले बढ़ते हैं। --- 🔸 पूरा मिश्रण (पहली सिंचाई पर – प्रति बीघा) ✔ यूरिया – 35–45 किलो ✔ जिंक सल्फेट – 4...

भिंडी की खेती

 अगेती भिंडी की खेती से भयंकर मुनाफा 👉 खेती का सही समय अगेती भिंडी की बुवाई फरवरी के आखिरी सप्ताह से अप्रैल के पहले सप्ताह तक की जाती है। यदि आप गर्म इलाकों में हैं, तो इसकी बुवाई जनवरी के अंत से ही शुरू कर सकते हैं। भिंडी के अच्छे अंकुरण के लिए तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस होना जरूरी है। 🌱 खेत की तैयारी खेत को अच्छी तरह जुताई कर भुरभुरा बनाएं। अंतिम जुताई में 8–10 टन गोबर की खाद प्रति एकड़ मिलाएं। मेड़-नाली यानी रिज एंड फर्रो विधि भिंडी के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है। 🌾 बुवाई की विधि मेड़ों की दूरी: 45–60 सेंटीमीटर पौधे की दूरी: 25–30 सेंटीमीटर बीज की गहराई: 2–3 सेंटीमीटर बीज मात्रा: 4–5 किलो प्रति एकड़ मेड़-नाली विधि में जल निकास अच्छा रहता है और पैदावार भी ज्यादा मिलती है। 💧 सिंचाई प्रबंधन बुवाई के तुरंत बाद हल्की सिंचाई करें। गर्मी के दिनों में हर 5–6 दिन पर पानी दें। फूल आने के समय पानी की कमी बिल्कुल न होने दें—इससे फल सेटिंग बढ़ती है। 🍃 खाद और उर्वरक बुवाई के समय दें: NPK 10:26:26 → 40–50 किलो प्रति एकड़ गोबर खाद 8–10 टन 25–30 दिन बाद 30–35 किलो यूरिया टॉप ड्रेसिंग ...