हमारे देश में शिमला मिर्च को सब्जी, लाल - हरी मोटी मिर्च को अचार, हरी मिर्च को सलाद - सब्जी और सूखी लाल मिर्च को मसालों के रूप इस्तेमाल किया जाता है।
मिर्च की खेती को मसाला फसल के रूप में किया जाता है | मिर्च को ताज़ा - सूखा एवं पाउडर तीनो ही रूपों में इस्तेमाल किया जाता है। सभी प्रकार की सब्जियों में मिर्च का बहुत अधिक महत्त्व होता है, क्योकि बिना मिर्च कोई भी सब्जी कितनी ही अच्छी तरह से क्यों न बनाई गई वह फीकी ही लगेगी। मिर्च में कैप्सेइसिन रसायन पाया जाता है, जो इसके स्वाद को तीखा बनाता है। यह हमारे भोजन में स्वाद का एक अहम हिस्सा होती है। मिर्च में फॉस्फोरस, कैल्सियम, विटामिन ए, सी, के तत्व पाए जाते है, जो स्वास्थ की दृष्टि से भी हमारे शरीर के लिए लाभदायक होते है।
वैज्ञानिक रूप से हरी मिर्च की खेती करने पर अधिक पैदावार प्राप्त की जा सकती है।
मिर्च की खेती को किसी भी जलवायु में किया जा सकता है, किन्तु आद्र शुष्क जलवायु को इसकी खेती के लिए उचित माना जाता है। अधिक गर्मी और सर्दी का मौसम इसकी फसल के लिए हानिकारक होता है। इसके अलावा सर्दियों में गिरने वाला पाला भी मिर्च की फसल के लिए हानिकारक होता है।
मिर्च के पौधों की रोपाई को बीजो के रूप में न करके उनके पौधों को तैयार करके की जाती है। इसके लिए मिर्च के बीजो को नर्सरी में तैयार कर लिया जाता है। बीजो को नर्सरी में तैयार करने से पहले उन्हें थायरम या बाविस्टन से उपचारित कर लिया जाता है। इसके बाद नर्सरी में क्यारियों को तैयार कर लिया जाता है, इन क्यारियों में कम्पोस्ट खाद या 25 किलो पुरानी गोबर की खाद को डाल उसे मिट्टी में अच्छे से मिला दिया जाता है।
Hybrid Vegetable Seeds :- Browse through from range of different Hybrid Vegetable Seeds Varieties Collection with Best Quality at Good Prices Available for purchase through online for Home, Kitchen, Terrace Gardening and Farmer's Requirements. All Vegetable Seeds - Bitter Gourd, Brinjal , Chilli, Tomato and Among other Varieties Available From "UNNAT SEEDS", Leading and most Trusted Brand & Online Seed Store in India, and get Delivered your order across India with Fast Delivery Services.
Despatch :-
Our seeds are then dispatched to farmers all over India and abroad. The well monitored production process ensures the highest quality produce and customer satisfaction.
INNOVATION :-
Our Research and Developement & Biotechnology are highly focused, with the latest technology to bring out the purest quality of seeds.
☎️ +91-9540019555
https://youtube.com/@unnatseeds
Comments
Post a Comment